US भारतीय चार्टर उड़ान पर लगी रोक नियमों के उल्लंघन आरोप

US भारतीय चार्टर उड़ान पर लगी रोक नियमों के उल्लंघन आरोप

अमेरिका का कहना है कि उड़ानें एक अनुचित कार्य प्रणाली के तहत चल रही थीं और इनसे दोनों देशों के बीच की विमानन संधि का उल्लंघन हो रहा था.


US भारतीय चार्टर उड़ान पर लगी रोक नियमों के उल्लंघन आरोप


  • अमेरिका ने भारत की चार्टर विमान सेवाओं को प्रतिबंधित किया
  • उड़ान के लिए भारतीय विमानन कंपनियों को आवेदन देना होगा

अमेरिका ने भारत की चार्टर विमान सेवाओं को प्रतिबंधित कर दिया है. अमेरिका का कहना है कि उड़ानें एक अनुचित कार्य प्रणाली के तहत चल रही थीं और ये दोनों देशों के बीच की विमानन संधि का उल्लंघन भी है. यूएस एयर सर्विस एग्रीमेंट के मुताबिक चार्टर फ्लाइट की उड़ान के लिए भारतीय विमानन कंपनियों को आवेदन देना होगा.



क्या है आरोप?


अमेरिकी सरकार के परिवहन विभाग ने आरोप लगाया है कि एअर इंडिया भारत के नागरिकों को वापस लाने के लिए विशेष उड़ानें भी चला रही है. इसके साथ ही आम यात्रियों को टिकट भी बेच रही है. इससे अमेरिकी विमानन कंपनियों का प्रतिस्पर्धात्मक नुकसान हो रहा है. इसके अलावा, भारत सरकार ने अमेरिकी विमानन कंपनियों को लेकर भेदभाव किया है.


ये आरोप ऐसे समय में लगे हैं जब भारत सरकार वंदे भारत मिशन के तहत विदेशों में फंसे लोगों को स्वदेश वापस ला रही है. एयर इंडिया के सहयोग से सरकार ने 6 मई को वंदे भारत मिशन की शुरुआत की थी. वहीं, 18 मई से भारत-अमेरिकी रूट पर चार्टर्ड विमानों का परिचालन किया जा रहा है.

ये पढ़ें—चीन से ट्रेड डील पर डोनाल्ड ट्रंप ने दी सफाई, भारतीय शेयर बाजार में तेजी आई

आपको बता दें कि 23 मार्च से इंटरनेशनल उड़ान सेवाएं बंद हैं. वहीं, 25 मई से घरेलू उड़ान सेवाएं शुरू की जा चुकी हैं. हालांकि, कोरोना वायरस को ध्‍यान में रखकर इन उड़ान सेवाओं के लिए कुछ जरूरी शर्तें भी लागू गई हैं!


आईटी प्रोफेशनल्स को भी दिया झटका


इस बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय आईटी पेशेवरों के बीच लोकप्रिय एच-1बी वीजा पर इस साल के अंत तक रोक लगा दी है. ट्रंप ने कहा कि यह कदम लाखों अमेरिकियों की मदद के लिए जरूरी है जिन्होंने मौजूदा आर्थिक संकट की वजह से नौकरियां गंवा दी हैं. यह घोषणा 24 जून से प्रभावी होगी और इसका कई भारतीय आईटी पेशेवरों और कई अमेरिकी एवं भारतीय कंपनियों पर प्रभाव पड़ सकता है!

Post a Comment

Previous Post Next Post