सभी इंश्योरेंस कंपनियों को कोरोना पॉलिसी करनी होंगी लॉन्च
IRDA ने जारी की गाइडलाइंस
सभी इंश्योरेंस कंपनियों से आईआरडीए ने कहा है कि वे कोरोना कवच पॉलिसी के नाम से इंडिमनिटी पॉलिसी लॉन्च करे! इसके साथ ही फिक्स बेनिफिट पॉलिसी कोरोना रक्षक के नाम से लॉन्च करने के लिए कहा है!
नई दिल्ली: देश की सभी लाइफ इंश्योरेंस और नॉन लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों को 10 जुलाई तक कोरोना के इलाज के लिए विशेष इंश्योरेंस पॉलिसी लॉन्च करनी होगी. इस संबंध में इंश्योरेंस नियामक इंश्योरेंस रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया यानी आईआरडीए ने सभी कंपनियों को गाइडलाइंस जारी कर दी हैं.
मौजूदा समय में इंश्योरेंस पॉलिसी कोरोना के इलाज को तो कवर करती हैं लेकिन पीपीई किट या अन्य उपभोग्य (consumables) के खर्च को कवर नहीं करती हैं. जबकि कोरोना के इलाज में इन चीजों का खर्च काफी ज्यादा आता है. इसके अलावा हॉस्पिटल में एडमिट होने पर रूम रेंट पर भी कोई पाबंदी इन पॉलिसी में नहीं होगी. इसीलिए अब इंश्योरेंस नियामक आईआरडीए ने इस संबंध में सभी कंपनियों को 10 जुलाई तक पॉलिसी लॉन्च करने के लिए कहा है.
कोरोना कवच पॉलिसी
इंश्योरेंस नियामक आईआरडीए ने सभी इंश्योरेंस कंपनियों को कोरोना कवच पॉलिसी के नाम से इंडिमनिटी पॉलिसी लॉन्च करने के लिए कहा है. इस पॉलिसी के तहत ₹50000 से लेकर ₹500000 तक का सम इंश्योर्ड होगा. इस पॉलिसी में सभी कोमोरबिड कंडीशन के इलाज का खर्च भी जुड़ा होगा. इस पॉलिसी में पॉलिसी होल्डर का हॉस्पिटलाइजेशन का खर्च भी जुड़ा होगा. इसके अलावा रूम रेंट, नरसिंग चार्ज, सर्जन फीस, स्पेशलिस्ट फीस और टेली मेडिसन कंसल्टेशन का भी खर्च शामिल होगा.
कोरोना रक्षक पॉलिसी
इंश्योरेंस नियामक ने सभी इंश्योरेंस कंपनियों को फिक्स बेनिफिट पॉलिसी कोरोना रक्षक के नाम से लॉन्च करने के लिए कहा है. इस पॉलिसी में अगर कोई पॉलिसी होल्डर कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है और उसे 72 घंटों के लिए कम से कम हॉस्पिटलाइज कराना पड़ता है तो इसमें सम इंश्योर्ड का 100 फ़ीसदी पॉलिसी होल्डर को मिल जाएगा. 100 फ़ीसदी सम इंश्योर्ड देने के बाद यह पॉलिसी टर्मिनेट हो जाएगी. इस पॉलिसी को सिर्फ एक व्यक्ति ले सकता है. इसके लिए न्यूनतम सम इंश्योर्ड ₹50000 है जो अधिकतम ढाई लाख रुपये तक जा सकता है. एक व्यक्ति ऐसी सिर्फ एक ही पॉलिसी ले सकता है.
पॉलिसी की खासियत
इन दोनों ही पॉलिसी को लेने की न्यूनतम उम्र 18 साल है और अधिकतम उम्र 65 साल है. तीन महीने से लेकर 25 साल तक के बच्चे भी पॉलिसी में कवर होंगे. हालांकि परिवार को जोड़ने का विकल्प सिर्फ कोरोना कवच पॉलिसी में होगा. यह दोनों ही पालिसी 3.5, 6.5 और 9.5 महीनों की अवधि की होंगी जिसमें 15 दिन का वेटिंग पीरियड होगा. यानी, पॉलिसी लेने के 15 दिन बाद ही यह पॉलिसी प्रभावी होगी. इन दोनों ही पॉलिसी का प्रीमियम पूरे देश भर में एक समान होगा. दोनों ही पॉलिसी के लिए प्रीमियम एक बार में ही देना होगा. इंश्योरेंस नियामक आईआरडीए ने सभी इंश्योरेंस कंपनियों से कहा है कि हेल्थ केयर से जुड़े लोगों को यह पॉलिसी लेने पर प्रीमियम में 5 फ़ीसदी की छूट दी जाए!